नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बादलपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के छपराला के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. यह अभियान खासतौर से उनके खिलाफ चलाया गया था, जो पंचायती चुनाव में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर शराब ले जाने का काम कर रहे हैं.
इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध इको गाड़ी को देखा और उन्हें रोककर तलाशी ली, तो दोनों गाड़ियों के अंदर से 5 सौ से अधिक बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि यह शराब संभवत पंचायती चुनाव में बांटने के उद्देश्य ले जाइ जा रही थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरेन्द्र और विजय कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:-रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी का क्या है कहना
दो इको गाड़ी से करीब 500 से अधिक अंग्रेजी शराब की अवैध बोतल बरामद होने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने के प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हरियाणा से शराब लेकर बुलंदशहर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें:-किंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक कार बरामद
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.