ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:04 PM IST

ग्रेटर नोएडा में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में बादलपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Greater Noida Police caught 2 liquor smuggler in Badalpur
शराब तस्करी

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बादलपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के छपराला के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. यह अभियान खासतौर से उनके खिलाफ चलाया गया था, जो पंचायती चुनाव में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर शराब ले जाने का काम कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध इको गाड़ी को देखा और उन्हें रोककर तलाशी ली, तो दोनों गाड़ियों के अंदर से 5 सौ से अधिक बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि यह शराब संभवत पंचायती चुनाव में बांटने के उद्देश्य ले जाइ जा रही थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरेन्द्र और विजय कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:-रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी का क्या है कहना

दो इको गाड़ी से करीब 500 से अधिक अंग्रेजी शराब की अवैध बोतल बरामद होने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने के प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हरियाणा से शराब लेकर बुलंदशहर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:-किंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक कार बरामद

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: बादलपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के छपराला के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. यह अभियान खासतौर से उनके खिलाफ चलाया गया था, जो पंचायती चुनाव में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर शराब ले जाने का काम कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

इसी दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध इको गाड़ी को देखा और उन्हें रोककर तलाशी ली, तो दोनों गाड़ियों के अंदर से 5 सौ से अधिक बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि यह शराब संभवत पंचायती चुनाव में बांटने के उद्देश्य ले जाइ जा रही थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरेन्द्र और विजय कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें:-रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी का क्या है कहना

दो इको गाड़ी से करीब 500 से अधिक अंग्रेजी शराब की अवैध बोतल बरामद होने के संबंध में ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने के प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हरियाणा से शराब लेकर बुलंदशहर जा रहे थे.

ये भी पढ़ें:-किंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक कार बरामद

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत थाना बादलपुर गौतमबुद्धनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.