नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: पहले वाहनों को चोरी करना और फिर गाड़ियों के इंजन, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नंबर को बदलकर कबाड़ीओं को बेचने का काम करने वाले तीन शातिर वाहन चोरों( three vehicle thieves) को ग्रेटर नोएडा(greater noida) के दादरी थाना पुलिस(dadri police station) ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब क्षेत्र में लोगों को कोरोना महामारी(corona virus) के प्रोटोकाल के संबंध में जागरुक करने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार दिखे. पुलिस ने उन्हें संदेह के आधार पर पकड़ कर जांच की, तो तीनों ही युवक शातिर चोर निकले. पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम उर्फ गोलू, मोनू और मनीष हैं. आरोपियों में मोनू के ऊपर पहले से गैंगस्टर और लूट के मामले दर्ज हैं. विभिन्न अपराधों में तीनों आरोपी पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं. वहीं आरोपियों की निशानदेही पर 5 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं.
थाना प्रभारी दादरी का क्या है कहना
इस मामले में दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके जरिए चोरी की गई मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर बदल दिया जाता है और फिर उन्हें बेचने का काम किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-दादरी थाना: बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक घायल
इनसे बरामद सभी मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर बदल दिए गए थे. जांच के उपरांत सही नंबरों की पहचान हुई है. जिसमें एक बाइक थाना क्षेत्र से चोरी होना पाया गया है शेष अन्य के बारे में जानकारी की जा रही है.