नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हिंदुस्तान में बैठकर विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग के सदस्याें को पुलिस ने थाना क्षेत्र के 16 एवेन्यू गौर सिटी-2 से पकड़ा है. गैंग के कुल तीन सदस्य पुलिस के हाथ लगे हैं. इनके पास से पुलिस ने 24 लाख की कार के साथ ही लैपटॉप, चार्जर, मोबाइल, हेडफोन, पर्स, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, दो डिजिटल घड़ी और 65,950 रुपये नगदी सहित अन्य सामान बरामद किया है.
आरोपियों की पहचान राजस्थान के राजीव कुमार, दिल्ली के सचिन और बिहार के मधुबनी के अभिषेक झा के तौर पर हुई है. ये लोग विदेशी डाटा खरीदकर विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें-Greater Noida : जेल में हुई दोस्ती, बाहर निकलते ही देने लगे चोरी की वारदातों को अंजाम
सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों द्वारा विदेशी लोगों को, उनके कंप्यूटर पर तकनीकी खराबी व अन्य समस्याएं बताकर, सही करने के नाम पर पैसे मंगवाने का काम किया जा रहा था. इनके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है, इसकी जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार, मेरठ में लगाने वाले थे अवैध असलहा फैक्ट्री