नई दिल्ली/गाजियाबादः पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारकर 13 युवकों को हिरासत (ghaziabad police detain youth from hukka bar) में लिया है. यहां पर नशे का सेवन भी करवाया जा रहा था.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड इलाके से सामने आया है. यहां पर किंग कैफे नाम से अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा (ghaziabad indirapuram illegal hukka bar run) था. देर रात पुलिस ने छापेमारी की. मौके से हुक्का बार का संचालक फरार होने में कामयाब हो गया. इससे पहले भी कौशांबी इलाके में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की जा चुकी है. सवाल यही है कि पुलिस की नाक के नीचे इस तरह से कैसे अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा था. एक तरफ कोरोना को लेकर सभी गाइड लाइन मनवाई जा रही हैं. वहीं, अवैध रूप से हुक्का बार चलने पर निश्चित रूप से संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. अवैध रूप से चल रहे इस तरह के हुक्का बार में भीड़ होती है और एक ही हुक्के का इस्तेमाल करके नशे का सेवन तक किया जाता है. मामले में पुलिस हुक्का बार के संचालक की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबादः टावर लगाने के नाम पर ठगी, 7 लड़कियां समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने यह कार्रवाई नहीं की है, बल्कि एसएसपी पवन कुमार खुद मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ किया.