नई दिल्ली/गाजियाबादः हिंडन खादर क्षेत्र के पास जंगलों से भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. चोरी छुपे ये कच्ची शराब यहां बनाई जा रही थी. आबकारी विभाग और पुलिस ने शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि मौके से आरोपी भागने में कामयाब हो गए.
बताया जा रहा है कि आने वाले होली के त्यौहार और ग्राम पंचायत चुनाव के चलते, कच्ची शराब के माफिया भारी मात्रा में शराब तैयार करने में जुटे हुए थे. लेकिन उससे पहले ही आबकारी विभाग को इसकी जानकारी मिल गई. आरोपियों की तलाश का दावा किया जा रहा है.
बड़े पैमाने पर हो रहा था गोरखधंधा
जब आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस जंगल में पहुंचे, तो पता चला कि बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था, जिसे यहां से सप्लाई करने की भी योजना चल रही थी. इससे साफ है कि आने वाले त्यौहार और ग्राम पंचायत चुनाव में किस तरह से कच्ची शराब को पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. क्योंकि इससे पहले हरियाणा से आने वाली अवैध शराब भी पकड़ी गई थी. कुल मिलाकर एक बड़ी खेप तैयार करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः सड़कों पर दौड़ रहे 200 अवैध ऑटो किए गए सीज
कच्ची शराब से हो चुकी हैं कई मौतें
पूर्व के सालों में सामने आ चुका है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कच्ची शराब के सेवन से मौतें तक हो चुकी हैं. लेकिन उसके बावजूद इस गोरखधंधे से जुड़े काले सौदागर कच्ची शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे लोगों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पुलिस और आबकारी विभाग इन गोरखधंधे बाजो पर समय-समय पर कार्रवाई करता रहता है. त्योहार से पहले कच्ची शराब के सौदागरों की सक्रियता बढ़ जाती है.