ETV Bharat / crime

Ghaziabad: लग्जरी गाड़ी में मिला ड्राईक्लीन कारोबारी का शव - लिंक रोड थाना

गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक लग्जरी गाड़ी (Luxury Car ) में से ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद (Dry clean Businessman Body Found) किया गया. गाड़ी में एयर कंडीशनर का स्विच ऑन (Air Conditioner Switch on) पाया गया था.

ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद
ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः लिंक रोड थाना (Link Road Police Station) क्षेत्र के महाराजपुर इलाके (Maharajpur Area) में, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लग्जरी गाड़ी (Luxury Car) में से ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद (Dry clean Businessman Body Found) किया गया. गाड़ी में एयर कंडीशनर का स्विच ऑन (Air Conditioner Switch on) पाया गया था. पुलिस इस मामले में हत्या और हादसे के अलावा कई अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

ससुराल के लिए रवाना हुए थे गुरमीत

बताया जा रहा है कि कारोबारी का नाम गुरमीत सिंह था. वह गाजियाबाद के आर्य नगर इलाके के रहने वाले थे. रविवार को गुरमीत सिंह से दिल्ली स्थित ससुराल के लिए रवाना हुए थे. सोमवार को, उन्हें वापस घर लौटना था, लेकिन सोमवार की सुबह तक, जब गुरमीत नहीं आए, तो परिवार काफी परेशान हो गया. उनको फोन किया गया, तो शुरू में कारोबारी ने रिस्पांस नहीं किया. काफी तलाश के बाद परिवार और ज्यादा परेशान हो गया. बाद में मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद दोपहर में पुलिस ने सूचना दी कि गुरमीत सिंह का शव महाराजपुर में, उनकी गाड़ी से बरामद हुआ है. उनके पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज से पहचान हो पाई थी.

ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद
क्या दम घुटने से हुई मौत
आशंका यह भी है कि गाड़ी में, जो AC का स्विच ऑन पाया गया है. उसकी वजह से कारोबारी का दम घुट गया होगा. माना जा रहा है कि कारोबारी गुरमीत सिंह, जब वापस लौट रहे होंगे, तो कुछ देर के लिए गाड़ी में एयर कंडीशनर ऑन करके, आराम कर रहे होंगे. इस दौरान नींद आ जाने से, उनका दम घुट गया होगा. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. वहीं, हार्टअटैक की भी आशंका, इस मामले में जताई जा रही है. फिलहाल पीड़ित के परिवार ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज कराने से इंकर कर दिया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: घर के बाहर खड़ी कार को चोर कर गए 'बेकार'

नई दिल्ली/गाजियाबादः लिंक रोड थाना (Link Road Police Station) क्षेत्र के महाराजपुर इलाके (Maharajpur Area) में, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लग्जरी गाड़ी (Luxury Car) में से ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद (Dry clean Businessman Body Found) किया गया. गाड़ी में एयर कंडीशनर का स्विच ऑन (Air Conditioner Switch on) पाया गया था. पुलिस इस मामले में हत्या और हादसे के अलावा कई अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

ससुराल के लिए रवाना हुए थे गुरमीत

बताया जा रहा है कि कारोबारी का नाम गुरमीत सिंह था. वह गाजियाबाद के आर्य नगर इलाके के रहने वाले थे. रविवार को गुरमीत सिंह से दिल्ली स्थित ससुराल के लिए रवाना हुए थे. सोमवार को, उन्हें वापस घर लौटना था, लेकिन सोमवार की सुबह तक, जब गुरमीत नहीं आए, तो परिवार काफी परेशान हो गया. उनको फोन किया गया, तो शुरू में कारोबारी ने रिस्पांस नहीं किया. काफी तलाश के बाद परिवार और ज्यादा परेशान हो गया. बाद में मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद दोपहर में पुलिस ने सूचना दी कि गुरमीत सिंह का शव महाराजपुर में, उनकी गाड़ी से बरामद हुआ है. उनके पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज से पहचान हो पाई थी.

ड्राईक्लीन कारोबारी का शव बरामद
क्या दम घुटने से हुई मौत
आशंका यह भी है कि गाड़ी में, जो AC का स्विच ऑन पाया गया है. उसकी वजह से कारोबारी का दम घुट गया होगा. माना जा रहा है कि कारोबारी गुरमीत सिंह, जब वापस लौट रहे होंगे, तो कुछ देर के लिए गाड़ी में एयर कंडीशनर ऑन करके, आराम कर रहे होंगे. इस दौरान नींद आ जाने से, उनका दम घुट गया होगा. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है. वहीं, हार्टअटैक की भी आशंका, इस मामले में जताई जा रही है. फिलहाल पीड़ित के परिवार ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज कराने से इंकर कर दिया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: घर के बाहर खड़ी कार को चोर कर गए 'बेकार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.