ETV Bharat / crime

NARELA: प्रधानमंत्री जनधन खाते के नाम पर गरीब के साथ जालसाजी, पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR - प्रधानमंत्री जनधन खाते में जालसाजी नरेला

दिल्ली में प्रधानमंत्री जनधन खाते के नाम पर जालसाजी(fraud in name of prime minister jan dhan account) करने का एक मामला सामने आया है. गरीब और अनपढ़ लोगों के साथ जालसाजी की कई वारदाते दिल्ली के नरेला इलाके की है.

Fraud with poor in  name of Prime minister Jan Dhan account in narela delhi
नरेला थाना
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 5:43 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जनधन खाते(Prime minister Jan Dhan account) के नाम पर गरीब लोगों के साथ नरेला इलाके में जालसाजी(cheating case) की जा रही है. घटना बाहरी दिल्ली के नरेला(narela delhi) की है, जहां एक गरीब परिवार इस बात से परेशान है कि आखिर उनके नाम पर बैंक में खाते खोल कर करोड़ों के ट्रांजेक्शन कैसे हो गए.

प्रधानमंत्री जनधन खाते के नाम पर गरीब के साथ धोखाधड़ी

मंजू देवी और उनके दो बेटे नरेला में रहते हैं और छोटा मोटा रोजगार कर परिवार का भरण पोषण(Maintenance of family) करते हैं. परिवार ने जनधन खाता अपनी सहूलियत के लिए खुलवाया था. लेकिन अब यही खाते इस पूरे परिवार के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं. कुछ लोगों ने जनधन खाता खुलवाने के नाम पर परिवार से उनका दस्तावेज दिए और उसके बाद एक अकाउंट खोला गया, जिसमें लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है .

Fraud with poor in  name of Prime minister Jan Dhan account in narela delhi
जालसाजी

हैरानी की बात है कि पूरे परिवार में से 3 लोगों के खाते खोले गए और किसी को भी ये नहीं पता कि इतना पैसा कौन डाल रहा है कौन निकाल रहा है और यह पैसा किसका है.

ये भी पढ़ें:-कॉल सेंटर बन रहे जालसाजी के अड्डे, जानिए सुरक्षित रहने के उपाय

इस पूरे मामले को जब परिवार को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि गरीब परिवार के अकाउंट में लाखों रुपये जमा हैं और वो निकल भी रहे हैं. इस बाबत परिवार बैंक गया और स्टेटमेंट निकाली तो एक नया खुलासा हुआ कि बैंक खाते के जरिये उनके नाम पर कंपनी खुली हुई है. जिसमें अब तक करोड़ों का ट्रांजैक्शन हो चुके हैं. परिवार इस मुद्दे को लेकर नरेला थाने गया, जहां एफ आई आर दर्ज नहीं की गई.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जनधन खाते(Prime minister Jan Dhan account) के नाम पर गरीब लोगों के साथ नरेला इलाके में जालसाजी(cheating case) की जा रही है. घटना बाहरी दिल्ली के नरेला(narela delhi) की है, जहां एक गरीब परिवार इस बात से परेशान है कि आखिर उनके नाम पर बैंक में खाते खोल कर करोड़ों के ट्रांजेक्शन कैसे हो गए.

प्रधानमंत्री जनधन खाते के नाम पर गरीब के साथ धोखाधड़ी

मंजू देवी और उनके दो बेटे नरेला में रहते हैं और छोटा मोटा रोजगार कर परिवार का भरण पोषण(Maintenance of family) करते हैं. परिवार ने जनधन खाता अपनी सहूलियत के लिए खुलवाया था. लेकिन अब यही खाते इस पूरे परिवार के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं. कुछ लोगों ने जनधन खाता खुलवाने के नाम पर परिवार से उनका दस्तावेज दिए और उसके बाद एक अकाउंट खोला गया, जिसमें लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया जा चुका है .

Fraud with poor in  name of Prime minister Jan Dhan account in narela delhi
जालसाजी

हैरानी की बात है कि पूरे परिवार में से 3 लोगों के खाते खोले गए और किसी को भी ये नहीं पता कि इतना पैसा कौन डाल रहा है कौन निकाल रहा है और यह पैसा किसका है.

ये भी पढ़ें:-कॉल सेंटर बन रहे जालसाजी के अड्डे, जानिए सुरक्षित रहने के उपाय

इस पूरे मामले को जब परिवार को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि गरीब परिवार के अकाउंट में लाखों रुपये जमा हैं और वो निकल भी रहे हैं. इस बाबत परिवार बैंक गया और स्टेटमेंट निकाली तो एक नया खुलासा हुआ कि बैंक खाते के जरिये उनके नाम पर कंपनी खुली हुई है. जिसमें अब तक करोड़ों का ट्रांजैक्शन हो चुके हैं. परिवार इस मुद्दे को लेकर नरेला थाने गया, जहां एफ आई आर दर्ज नहीं की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.