नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: अवैध रूप से ट्रक में जानवर को भरकर ले जाने का काम करने वाले चार आरोपियों को रबूपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान केची पुलिया चौराहे के पास से पकड़ा है. यह जानवरों को लेकर कहां जा रहे थे और कहां से ला रहे थे, इसकी पूछताछ पुलिस करने में लगी हुई है.
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 कटरे, 4 भैंस व टाटा 407 गाड़ी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोज, आदिल , रईस और काला के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा में चार मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, 18 मोबाइल और बाइक बरामद
थाना प्रभारी का क्या है कहना
अवैध तरीके से जानवर को ट्रक में लादकर ले जाने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3/11 पशु क्रुरता निवारक अधिनियम थाना रबूपुरा गौतमबुद्ध नगर पर दर्ज किया गया है. इनके पास से 03 कटरे, 04 भैंस व गाड़ी टाटा 407 UP16ET5057 बरामद हुआ है. इसके साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.