नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाले पूर्व ड्राइवर ने ही कंपनी के मैनेजर से 10 लाख की लूट का प्लान बनाया. मामला गाजियाबाद के राजनगर इलाके का है. बीती 1 मार्च को नामी कंपनी के मैनेजर से राजनगर इलाके में 10 लाख रुपये से भरा हुआ बैग लूट लिया गया था.
पूर्व ड्राइवर और उसके दो साथी गिरफ्तार
जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और नफीस नाम के आरोपी तक पहुंची. नफीस के साथ उसके दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि नफीस पहले उसी कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करता था, जिसके मैनेजर के साथ लूट हुई थी.
बता दें कि नफीस की गिरफ्तारी करके उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो मामले में खुलासा हुआ, लूट में 5 लोग शामिल थे. जिसमें नफीस, बॉबी और मोहित की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं.
ये भी पढ़ें:-वर्दी पहनकर करते थे वसूली, गाजियाबाद में गिरफ्तार
पुराना ड्राइवर इस तरह से विश्वास का खून करके अपनी कंपनी के मैनेजर से लूट करवाएगा,ये किसी ने नहीं सोचा था. आरोपियों से 6 लाख नकदी बरामद कर ली गई है. बताया यह भी जा रहा है कि नफीस ने खुद ही कंपनी से नौकरी छोड़ी थी और उसके बाद से ही लूट का प्लान बनाना शुरू कर दिया था. उसे जानकारी रहती थी कि कब कंपनी से कैश निकलता है और कहां-कहां बैंक में जमा किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: शादी में गया था पूरा परिवार, चोरों ने कर दिया घर साफ
दर्जनों पूर्व कर्मचारियों से हुई पूछताछ
आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कंपनी के दर्जनों पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ की. यही नहीं कई हिस्ट्रीशीटर और नामी बदमाश के कनेक्शन भी खंगाले गए. दिन दहाड़े हुई लूट का मामला पुलिस के लिए भी काफी ज्यादा चुनौती भरा था.मामले में चौकाने वाले खुलासे से हर कोई हैरान है.