नई दिल्लीः नांगलोई फाटक के पास हुई फायरिंग अब गैंगवार का रूप ले रही है. दोपहर के समय जाकिर नाम के व्यक्ति पर बरसाई गई गोलियों का बदला लेने के लिए जाकिर के दोस्त ने भी जाकिर पर हमला करने वाले इकराम के ब्रदर इन लॉ को भी गोली मार दी है.
यह भी पढ़ेंः-नांगलोईः डबल मर्डर से फैली सनसनी, दिन दहाड़े दिल्ली में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के बताया की नांगलोई इलाके में फायरिंग की एक वारदात में एक पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. इस वारदात में शामिल लोग मीट के व्यापारी हैं और मीट बिजनेस को लेकर उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही है. जिसमें मुख्य आरोपी इकराम जो मर्डर के मामले में बंद था, पैरोल पर बाहर आया था. उसने जाकिर की गोली मारकर हत्या की, फिर जाकिर के दोस्त रईस ने इकराम के रिश्तेदार सलीम कुरैशी पर फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ेंः-भलस्वा डेरी इलाके में पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले गिरफ्तार, 2 देशी पिस्तौल बरामद
आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने पर नांगलोई थाने के हाईवे पेट्रोलिंग स्टाफ की टीम पहुंची और फायरिंग कर रहे हैं रईस को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी जब उसने फायरिंग की तो पुलिस टीम ने भी जवाबी फायर किया और उसको पकड़ कर, उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं अस्पताल ले जाए गए सलीम कुरैशी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.