नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिला के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने हत्या के कोशिश के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लाला राम के रुप में की गई है और वह संजय कॉलोनी, ओखला क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी शिकायतकर्ता महिला का ससुर है.
दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि संजय कॉलोनी, ओखला Ph-II दिल्ली में ससुराल वालों के साथ झगड़े के बारे में ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने को सूचना मिली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घायल लोगों को पहले ही इलाज के लिए बत्रा अस्पताल ले जाया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार एक महिला ने बयान देते हुए बताया कि उसकी शादी मई 2019 में आरोपी रोहित के साथ हुई थी. लेकिन उसकी शादी के बाद उसे पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे और उनके भाई पर चाकू से उनके ससूर लाला राम ने हमला कर दिया. इसके बाद लड़की के माता-पिता भी वहां आ गए. उन सभी के साथ लाठी, डंडा के साथ मारपीट की गईं, इसके बाद सभी आरोपी भाग गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की.
ये भी पढ़ें:-स्पेशल स्टाफ की टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार, 1 मोबाइल बरामद
अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसीपी बिजेंदर सिंह ने एसएचओ संतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने जांच करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया. जिसकी पहचान लाला राम के रुप में हुई है और वह महिला का ससूर है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि अन्य आरोपी भी ओखला थाने का हिस्ट्री शीटर है, जो अभी फरार है. वहीं गिरफ्तार आरोपी लालाराम भी ओखला थाना हिस्ट्री शीटर है और इसके ऊपर पहले से 15 मामले दर्ज हैं.