नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना(global pandemic corona) के इस दौर में जहां शासन और प्रशासन के साथ ही तमाम सरकारी अमले लोगों के जीवन को बचाने में लगे हुए हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने आर्थिक लाभ को ध्यान में रखकर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.
ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा(greater noida) के इकोटेक थर्ड(ecotech-3) थाना क्षेत्र में आया, जहां इंडस्ट्रियल क्षेत्र में एक कंपनी के अंदर नकली दवा(fake medicine) बनाने का काम किया जा रहा था. कंपनी में बनाई जाने वाली दवा बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी(corona virus) में काम आने वाली दवा है. नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर नायब तहसीलदार दादरी, थाना पुलिस और ड्रग विभाग(drug department noida) द्वारा संयुक्त रूप से छापा मारा गया है और कंपनी का ताला तोड़कर नकली दवाइयां बरामद की गई.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: इकोटेक 3 थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए 2 शातिर चोर
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: धोखाधड़ी के आरोप में बुलंद बिल्डर के दो डायरेक्टर गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना
नकली दवा फैक्ट्री पर छापा मारकर फैक्ट्री का ताला तोड़कर बरामद की गई. नकली दवा के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल(Additional DCP Central Zone noida Ankur Aggarwal) ने बताया कि नकली दवा बनाने की फैक्ट्री बिना लाइसेंस(factory without license) के चल रही थी. इस छापेमारी में अभी किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व में कंपनी मालिक सहित कुछ अन्य लोग विभिन्न जनपदों में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.