नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में हो रही अवैध शराब की तस्करी के मामलों को रोकने को लेकर एक अभियान शुरू किया है. जिसमें पुलिस अवैध शराब की तस्करी करने वालों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पूर्वी जिला की मधु विहार और कल्याणपुरी थाना पुलिस ने 2 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है.
इसी को लेकर डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि और रईस के तौर पर हुई है. रवि छोटा हसनपुर का रहने वाला है, जबकि रईस कल्याणपुरी का रहने वाला है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
इस अभियान के तहत मधु विहार थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल शिव कुमार को सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि हसनपुर झुग्गी कलस्टर में एक शख्स अवैध शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रवि नाम के शख्स को 200 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:-बाबा हरिदास नगर: शराब तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि कल्याणपुर थाना की पेट्रोलिंग ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल योगेंद्र, कांस्टेबल कन्हैया को सूचना मिली कि कल्याणपुरी बी ब्लॉक पार्क के पास एक शख्स शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने रईस नाम शख्स के पास से 135 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की. इसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.