नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ ने मेवात से आकर दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करने वाले तीन सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 7 पिस्टल दो जिंदा कारतूस बरामद किया है, जो उन्होंने ने स्कूल बैग के अंदर छुपा रखे थे.
5 मार्च को किया गिरफ्तार
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह को नष्ट करने के लिए द्वारका स्पेशल स्टाफ काफी समय से कार्य कर रही है.
इसी कड़ी में एसीपी ऑपरेशंस विजय सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर हरि सिंह एसआई उमेश हंस कुमार एएसआई जयवीर हेड कॉन्स्टेबल रशमुद्दीन हरदीप संदीप कॉन्स्टेबल राजकुमार और राजीव की टीम ने मिली सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर 5 मार्च को गोयला डेयरी स्थित कुतुब विहार से इन तीनों आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.
अच्छे पैसे की लालच में शुरू की सप्लाई
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार हुए तीनों बदमाशों ने बताया कि वह लोग राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं और वह लोग दैनिक मजदूरी पर काम करते थे. लेकिन अच्छे पैसे की लालच में उन्होंने हथियार सप्लाई के धंधे में शामिल हो गए और स्कूल बैग, गिफ्ट और अन्य सामानों में वह लोग हथियार छुपाकर उसकी सप्लाई करने लगे.
ये भी पढ़ें:-12 मामलों में वांटेड बदमाश को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि द्वारका स्पेशल स्टाफ ने साल 2020 के सितंबर महीने में भी दो हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर उनके पास से भी तीन पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए थे.