नई दिल्ली: द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम को मेंटली डिस्टर्ब एक अधेड़ उम्र की महिला को बदहवास हालत में मिली. जिसे पुलिस टीम ने उनके परिवार वालों का पता लगाकर महिला को सकुशल उनके परिवार तक पहुंचाकर उनकी खुशियां लौटा दी.
सेक्टर 2 में मिली थी बदहवास हालत में
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि 50 साल की एक महिला बदहवास हालत में सेक्टर 2 रेड लाइट के पास बैठी हुई है. मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल अनु लेडी कांस्टेबल कमलेश ने मौके पर पहुंचकर महिला से बात करने की कोशिश की, तो पता चला की वह मेंटली डिस्टर्ब है.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: बसों में लोगों की जेब काटने वाला चोर गिरफ्तार
अनाउंसमेंट और डोर टू डोर जाकर पता लगाया
काफी कोशिश के बाद पुलिस को सिर्फ यह पता चला कि यह मधु विहार इलाके की रहने वाली है. फिर पुलिस टीम मधु विहार इलाके में पहुंची और वहां टीम ने अनाउंसमेंट करके और इसके साथ ही महिला का फोटो दिखाकर उसके परिवार वालों को खोजने का अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ें:-खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार
ए-1 ब्लॉक की रहने वाली निकली महिला
आखिरकार पता चला कि वह महिला ए-1 ब्लॉक में किराए पर रहती है. उसका पति और बेटा जॉब करता है, जब पुलिस उस घर पर पहुंची तो, वहां पर कोई नहीं था. पता चला दोनों काम पर गए हुए हैं. लेकिन पुलिस टीम ने महिला के पति तक पहुंचकर उन्हें बताया और उसकी पत्नी को सकुशल सुपुर्द कर दिया. महिला की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई. उसके पति जय कुमार गुम हुई पत्नी के मिलने से काफी खुश हुए.