ETV Bharat / crime

करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे की गाजियाबाद में मौत, सुसाइड की आशंका - Suraj Pal Ammu

यूपी के गाजियाबाद में करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे का शव घर में लटका हुआ मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शुरुआती जांच में पुलिस सुसाइड की आशंका जता रही है.

District Chief of Karni army brother's died in ghaziabad
करणी सेना जिलाध्यक्ष के भाई की मौत
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे की मौत हो गई है. लंदन से पढ़ाई पूरी करके अपने घर गाजियाबाद लौटे अनिरुद्ध का शव घर में लटका मिला है. शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है. कविनगर की सोसायटी में रहने वाले परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. अनिरुद्ध के भाई करणी सेना के जिलाध्यक्ष हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

काफी हंसमुख रहता था अनिरुद्ध

बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध काफी हंसमुख स्वभाव का था और सभी से काफी घुलमिल कर रहता था. इसलिए किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि अनिरुद्ध ने इस तरह से खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. अनिरुद्ध के फोन से भी पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक अनिरुद्ध के कथित सुसाइड के पीछे के कारण के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर: आंधी से उखड़ा टेंट, खुले आसमान के नीचे चल रही पाठशाला

पॉश इलाके की सोसायटी में हड़कंप

कवि नगर की डिश पोस्ट सोसायटी में अनिरुद्ध रहता था. उसकी मौत के बाद सभी लोग हैरान हैं. ज्यादातर लोगों से उसका अच्छा परिचय था. बीते दिनों में भी वह किसी तरह से डिप्रेशन में भी नहीं देखा गया था. वहीं पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल करके मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कम हुई आलू की पैदावार, किसान बोले 'नहीं निकलती है पूरी लागत'

सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल

मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अनिरुद्ध से संबंधित सभी दस्तावेज देखे जा रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू के बेटे की मौत हो गई है. लंदन से पढ़ाई पूरी करके अपने घर गाजियाबाद लौटे अनिरुद्ध का शव घर में लटका मिला है. शुरुआती जांच में इसे सुसाइड का मामला माना जा रहा है. कविनगर की सोसायटी में रहने वाले परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. अनिरुद्ध के भाई करणी सेना के जिलाध्यक्ष हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

काफी हंसमुख रहता था अनिरुद्ध

बताया जा रहा है कि अनिरुद्ध काफी हंसमुख स्वभाव का था और सभी से काफी घुलमिल कर रहता था. इसलिए किसी को यकीन नहीं हो पा रहा है कि अनिरुद्ध ने इस तरह से खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. अनिरुद्ध के फोन से भी पुलिस जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन अभी तक अनिरुद्ध के कथित सुसाइड के पीछे के कारण के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर: आंधी से उखड़ा टेंट, खुले आसमान के नीचे चल रही पाठशाला

पॉश इलाके की सोसायटी में हड़कंप

कवि नगर की डिश पोस्ट सोसायटी में अनिरुद्ध रहता था. उसकी मौत के बाद सभी लोग हैरान हैं. ज्यादातर लोगों से उसका अच्छा परिचय था. बीते दिनों में भी वह किसी तरह से डिप्रेशन में भी नहीं देखा गया था. वहीं पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल करके मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कम हुई आलू की पैदावार, किसान बोले 'नहीं निकलती है पूरी लागत'

सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल

मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन अनिरुद्ध से संबंधित सभी दस्तावेज देखे जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 10, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.