नई दिल्ली: अपराध पर नियंत्रण लगाने के मकसद से दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसके अलावा दिल्ली में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए भी स्पेशल ड्राइव चला रही है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 20 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव उर्फ सचिन के रूप में हुई है.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि वह ज्यादा पैसे कमाने के लालच में नशा तस्करी का कारोबार कर रहा था. दिल्ली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी गौरव दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला था और वह खुद भी नशे का आदि था. आरोपी ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, इसलिए वह नशा तस्करी के कारोबार में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में चला गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है.