नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में दो लापता नाबालिग लड़कियों को ढूंढ कर उन्हें सुरक्षित उनके माता-पिता के पास वापस पहुंचाया. जिसके बाद अपनी लापता बच्चियों को पाकर उनके चेहरे पर खुशियां आ गई.
15 और 22 फरवरी को दर्ज करवाई गई थी मिसिंग रिपोर्ट
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छावला पुलिस को 15 और 22 फरवरी को 16 और 17 साल की दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मामला दर्ज करते हुए लापता लड़कियों की तलाश शुरू की गई.
ये भी पढ़ें:-द्वारका: 24 घंटे के भीतर छावला थाना पुलिस ने लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद
टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस लड़कियों तक पहुंची
छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में एएसआई ईश्वर और हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार की टीम ने लड़कियों के परिजनों से पूछताछ करने के साथ टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस की और उन्हें सुरक्षित बरामद करते हुए, उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया गया.