ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में मेवाती लुटेरा, सीसीटीवी पर ब्लैक पेंट कर लूटता था ATM - दिल्ली पुलिस ने पकड़ा मेवाती गैंग का सदस्य

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मैवाती गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये गैंग सुनसान जगह पर मौजूद बिना गार्ड वाले गैंग को निशाना बनाते थे. गिरफ्तार बदमाश पर 50 रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अब तक मेवाती गैंग के लगभग 12 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. इससे एटीएम काटने की वारदातों में कमी दर्ज की गई है.

मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार
मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्लीः सुनसान जगह के एटीएम को काट, कर लूटने वाले एक मेवाती गैंग के बदमाश को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल खान के रूप में की गई है. पुलिस को डाबड़ी में हुई लूट के एक मामले में, उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उसके गैंग के कई सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.


स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि मेवात से आकर अपराध करने वाले गैंग का सदस्य राहुल खान एटीएम लूट की दो वारदातों में शामिल है. वह बीते आठ महीने से फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने, उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. लगभग 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली कि राहुल खान कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास किसी साथी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर, उसे पकड़ लिया. तलाशी में, उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है.

मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया राहुल खान मेवात के जाहिद गैंग का सदस्य है. यह गैंग लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. पिछले कुछ समय से वह एटीएम तोड़ने की वारदातों को दिल्ली और महाराष्ट्र में अंजाम दे रहे थे. ऐसे ही एक मामले में राहुल ने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर डाबड़ी इलाके में एटीएम को तोड़ा था. इस एटीएम से 19 लाख रुपये लेकर वह बीते दिसंबर में फरार हुए थे. राहुल खान की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दूसरे मामले में राहुल ने छह साथियों के साथ महाराष्ट्र में एटीएम से 25 लाख रुपये लूटे थे.

बदमाश
बदमाश



ये भी पढ़ें-जेल से मांगी गई 50 करोड़ की रिश्वत, कॉल करने वाला निकला चीटर

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह सुनसान जगह पर बिना गार्ड के एटीएम को निशाना बनाते थे. ऐसी जगह चिह्नित करने के बाद एटीएम में जाकर सीसीटीवी पर काला पेंट कर देते थे, ताकि चेहरे न दिखें. इसके बाद एटीएम काटकर फरार हो जाते थे स्पेशल सेल द्वारा अब तक एटीएम लूटने वाले तीन अलग-अलग गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके चलते एटीएम तोड़ने की वारदातों में कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-मकोका में वांछित एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लंदन में बैठा है सरगना

नई दिल्लीः सुनसान जगह के एटीएम को काट, कर लूटने वाले एक मेवाती गैंग के बदमाश को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल खान के रूप में की गई है. पुलिस को डाबड़ी में हुई लूट के एक मामले में, उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उसके गैंग के कई सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.


स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि मेवात से आकर अपराध करने वाले गैंग का सदस्य राहुल खान एटीएम लूट की दो वारदातों में शामिल है. वह बीते आठ महीने से फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने, उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. लगभग 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली कि राहुल खान कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास किसी साथी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर, उसे पकड़ लिया. तलाशी में, उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है.

मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार किया गया राहुल खान मेवात के जाहिद गैंग का सदस्य है. यह गैंग लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. पिछले कुछ समय से वह एटीएम तोड़ने की वारदातों को दिल्ली और महाराष्ट्र में अंजाम दे रहे थे. ऐसे ही एक मामले में राहुल ने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर डाबड़ी इलाके में एटीएम को तोड़ा था. इस एटीएम से 19 लाख रुपये लेकर वह बीते दिसंबर में फरार हुए थे. राहुल खान की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दूसरे मामले में राहुल ने छह साथियों के साथ महाराष्ट्र में एटीएम से 25 लाख रुपये लूटे थे.

बदमाश
बदमाश



ये भी पढ़ें-जेल से मांगी गई 50 करोड़ की रिश्वत, कॉल करने वाला निकला चीटर

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह सुनसान जगह पर बिना गार्ड के एटीएम को निशाना बनाते थे. ऐसी जगह चिह्नित करने के बाद एटीएम में जाकर सीसीटीवी पर काला पेंट कर देते थे, ताकि चेहरे न दिखें. इसके बाद एटीएम काटकर फरार हो जाते थे स्पेशल सेल द्वारा अब तक एटीएम लूटने वाले तीन अलग-अलग गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके चलते एटीएम तोड़ने की वारदातों में कमी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-मकोका में वांछित एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लंदन में बैठा है सरगना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.