ETV Bharat / crime

फेसबुक पर लाइव आत्महत्या की कोशिश, मौके पर पहुंच पुलिस ने बचाई जान - दिल्ली में फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या का प्रयास

दिल्ली के पालम गांव में फेसबुक पर लाइव(Facebook live) आत्महत्या की कोशिश(suicide attempt) करने वाले युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली है. हिलहाल युवक को ज्यादा खून बह जाने की वजह से पुलिस ने एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Center) में भर्ती कराया, जहां अब उसकी हालात खतरे से बाहर है.

delhi-police-rescued-man-who-tried-to-commit-suicide-by-coming-live-on-facebook-in-palam-village
आत्महत्या की कोशिश
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 4:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस(Delhi police) ने फेसबुक पर लाइव(facbook live) हाथ की नसों को काट कर आत्महत्या की कोशिश(suicide attempt) कर रहे एक सख्श की जान बचा ली है. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंच कर उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर(AIIMS Trauma Center) ले गयी, जहां अब उसकी हालात खतरे से बाहर है.


दिल्ली पुलिस के साइबर सेल(Delhi cyber cell) के एसीपी आदित्य गौतम और इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया(social media) पर एक मामले के ठगों की तलाश कर रहे थे. तभी उन्हें एक सख्श के फेसबुक पर लाइव आत्महत्या की कोशिश का पता चला.

ये भी पढ़ें:-New Ashok Nagar: युवक ने की खुदकुशी, परिजनों का पुलिस और पड़ोसी पर आरोप

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आत्महत्या(suicide) कर रहे सख्श का मोबाइल नंबर(mobile number) निकाला. हालांकि नंबर बंद होने की वजह से वो उससे संपर्क नहीं कर पाये, तो पुलिस ने उसका एड्रेस निकाला, जो पालम गांव के एक व्यवसायी हीरा का निकला. अब उनके सामने ये समस्या थी कि जब तक वो वहां पहुंचते, तब तक काफी देर हो जाती.

ये भी पढ़ें:-Pandav Nagar: SI की आत्महत्या से गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना , प्रताड़ना का लगाया आरोप

पुलिस टीम ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पालम गांव के एसएचओ पी एन वर्मा से संपर्क कर उन्हें मामले से अवगत कराया, तो उन्होंने बिना समय गवाए पुलिस टीम को मौके पर भेजा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हीरा को बहुत ज्यादा खून बह जाने की वजह से एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस(Delhi police) ने फेसबुक पर लाइव(facbook live) हाथ की नसों को काट कर आत्महत्या की कोशिश(suicide attempt) कर रहे एक सख्श की जान बचा ली है. पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंच कर उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर(AIIMS Trauma Center) ले गयी, जहां अब उसकी हालात खतरे से बाहर है.


दिल्ली पुलिस के साइबर सेल(Delhi cyber cell) के एसीपी आदित्य गौतम और इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया(social media) पर एक मामले के ठगों की तलाश कर रहे थे. तभी उन्हें एक सख्श के फेसबुक पर लाइव आत्महत्या की कोशिश का पता चला.

ये भी पढ़ें:-New Ashok Nagar: युवक ने की खुदकुशी, परिजनों का पुलिस और पड़ोसी पर आरोप

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आत्महत्या(suicide) कर रहे सख्श का मोबाइल नंबर(mobile number) निकाला. हालांकि नंबर बंद होने की वजह से वो उससे संपर्क नहीं कर पाये, तो पुलिस ने उसका एड्रेस निकाला, जो पालम गांव के एक व्यवसायी हीरा का निकला. अब उनके सामने ये समस्या थी कि जब तक वो वहां पहुंचते, तब तक काफी देर हो जाती.

ये भी पढ़ें:-Pandav Nagar: SI की आत्महत्या से गुस्साए परिजनों ने घेरा थाना , प्रताड़ना का लगाया आरोप

पुलिस टीम ने सूझ-बूझ दिखाते हुए पालम गांव के एसएचओ पी एन वर्मा से संपर्क कर उन्हें मामले से अवगत कराया, तो उन्होंने बिना समय गवाए पुलिस टीम को मौके पर भेजा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हीरा को बहुत ज्यादा खून बह जाने की वजह से एम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.