ETV Bharat / crime

बाड़ा हिंदूराव फायरिंग मामला: सहारनपुर का रहने वाला था मृतक, दूसरे की शिनाख्त जारी - बाड़ा हिंदूराव इलाके में फायरिंग में दो राहगीरों की मौत

बाड़ा हिंदूराव इलाके में हुई अंधाधुंध फायरिंग में दो राहगीरों की मौत मामले में, अब तक पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. करीब 16 घंटे से तीन टीमें लगातार जांच कर रही है. एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी को भी खंगालने का काम जारी है. वहीं, दोनों राहगीरों में से एक की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है.

बाड़ा हिंदूराव इलाके में फायरिंग
बाड़ा हिंदूराव इलाके में फायरिंग
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 3:57 PM IST

नई दिल्ली: गुरुवार देर रात बाड़ा हिंदूराव इलाके में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक मृतक की पहचान कर ली है. जबकि, दूसरे की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. दोनों की गोली लगने से मौत हुई थी. दोनों राहगीर थे, जिसमें एक के गले में गोली लगी और दूसरे के सीने में गोली लगने से मौत हुई.

वारदात के समय की अलग-अलग एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. बता दें कि देर रात करीब 9:30 बजे के आसपास बाड़ा हिंदूराव थाना इलाके के फिल्मिस्तान रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई. 15 से 20 राउंड चलाई गई गोलियाें में दो राहगीरों की मौत हो गई. वहीं, जिस व्यक्ति पर हमला किया गया था, वह गोलीबारी में बचने में कामयाब हुआ.

बाड़ा हिंदूराव फायरिंग में पुलिस के हाथ नहीं कोई सुराग

वारदात को बीते 16 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो जानकारी के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-बाड़ा हिंदूराव इलाके में बदमाशों ने की फायरिंग, दो लोगों की मौत

बता दें कि गुरुवार रात बड़ा इंदौर थाना इलाके की फिल्मिस्तान रोड गोलियों की आवाज से गूंज उठी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.गोलीबारी में दो राहगीरों की मौत हुई थी. इसमें से एक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-एक्शन में स्पेशल सेल: पिछले 72 घंटे में 5 मुठभेड़, शाहबाद डेरी में पकड़ा गया झपटमार

नई दिल्ली: गुरुवार देर रात बाड़ा हिंदूराव इलाके में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने एक मृतक की पहचान कर ली है. जबकि, दूसरे की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. दोनों की गोली लगने से मौत हुई थी. दोनों राहगीर थे, जिसमें एक के गले में गोली लगी और दूसरे के सीने में गोली लगने से मौत हुई.

वारदात के समय की अलग-अलग एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. बता दें कि देर रात करीब 9:30 बजे के आसपास बाड़ा हिंदूराव थाना इलाके के फिल्मिस्तान रोड पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई. 15 से 20 राउंड चलाई गई गोलियाें में दो राहगीरों की मौत हो गई. वहीं, जिस व्यक्ति पर हमला किया गया था, वह गोलीबारी में बचने में कामयाब हुआ.

बाड़ा हिंदूराव फायरिंग में पुलिस के हाथ नहीं कोई सुराग

वारदात को बीते 16 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो जानकारी के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-बाड़ा हिंदूराव इलाके में बदमाशों ने की फायरिंग, दो लोगों की मौत

बता दें कि गुरुवार रात बड़ा इंदौर थाना इलाके की फिल्मिस्तान रोड गोलियों की आवाज से गूंज उठी. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.गोलीबारी में दो राहगीरों की मौत हुई थी. इसमें से एक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-एक्शन में स्पेशल सेल: पिछले 72 घंटे में 5 मुठभेड़, शाहबाद डेरी में पकड़ा गया झपटमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.