ETV Bharat / crime

जासूसी प्रकरण में हुई तीसरी गिरफ्तारी, आरोपी ने किया बड़ा खुलासा - पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले गैंग से जुड़े एक अन्य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहसिन के रूप में की गई है. वह अपने भाई के साथ कबाड़ का काम करता है.

क्राइम ब्रांच
क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 1:20 AM IST

नई दिल्लीः पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले गैंग से जुड़े एक अन्य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहसिन के रूप में की गई है. वह अपने भाई के साथ कबाड़ का काम करता है. आरोप है कि उसने सेना के जवान परमजीत के बैंक खाते में रुपये भिजवाए थे. पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में, उसने पाकिस्तान दूतावास के एक कर्मचारी का नाम लिया है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले राजस्थान से हबीबुर्रहमान नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. वह थल सेना से संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर को भेजता था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आगरा से सेना के जवान परमजीत को गिरफ्तार किया था, जो उसे यह महत्वपूर्ण दस्तावेज मुहैया कराता था. इनके पास से काफी दस्तावेज बरामद हुए थे. वहीं, इनके कई बैंक खातों की जानकारी भी क्राइम ब्रांच को मिली थी.


ये भी पढ़ेंःभारतीय सेना की खुफिया जानकारी लीक करने वाला हरपाल पंजाब से गिरफ्तार



इसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही थी. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि परमजीत के बैंक खाते में, कुछ समय पहले दिल्ली से रुपये आए थे. इन रुपयों को लेकर, जब छानबीन की गई तो पता चला की मोहसिन नामक युवक ने, कुछ दिन पहले उसके बैंक खाते में हजारों रुपए भेजे थे. इसके बाद पुलिस टीम ने इस शख्स के बारे में जानकारी जुटाई और उसे हिरासत में ले लिया. प्राथमिक पूछताछ में, उसने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी के इशारे पर, उसने यह रकम परमजीत के बैंक खाते में भेजी थी.

ये भी पढ़ेंःरेलवे के दो कर्मचारियों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की पूछताछ


आरोपी मोहसिन ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार कई बार पाकिस्तान में रिश्तेदारों से मिलने गए हैं. इस दौरान वह वीजा लगवाने के लिए, जब पाकिस्तान दूतावास में गया, तो वहीं पर उसकी पहचान एक कर्मचारी से हुई. उसने अपना मोबाइल नंबर मोहसिन को दिया और बताया कि दूतावास से संबंधित काम में उसकी मदद करेगा. वीजा लगवाने में, वह उसकी मदद करता था. कुछ दिन पहले उसने मोहसिन को एक बैंक खाता दिया और उसमें रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा. मोहसिन ने यह रकम ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भिजवाई थी. फिलहाल पुलिस उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

नई दिल्लीः पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले गैंग से जुड़े एक अन्य आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहसिन के रूप में की गई है. वह अपने भाई के साथ कबाड़ का काम करता है. आरोप है कि उसने सेना के जवान परमजीत के बैंक खाते में रुपये भिजवाए थे. पुलिस ने उसे अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया है. प्राथमिक पूछताछ में, उसने पाकिस्तान दूतावास के एक कर्मचारी का नाम लिया है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.


जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले राजस्थान से हबीबुर्रहमान नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. वह थल सेना से संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर को भेजता था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आगरा से सेना के जवान परमजीत को गिरफ्तार किया था, जो उसे यह महत्वपूर्ण दस्तावेज मुहैया कराता था. इनके पास से काफी दस्तावेज बरामद हुए थे. वहीं, इनके कई बैंक खातों की जानकारी भी क्राइम ब्रांच को मिली थी.


ये भी पढ़ेंःभारतीय सेना की खुफिया जानकारी लीक करने वाला हरपाल पंजाब से गिरफ्तार



इसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही थी. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि परमजीत के बैंक खाते में, कुछ समय पहले दिल्ली से रुपये आए थे. इन रुपयों को लेकर, जब छानबीन की गई तो पता चला की मोहसिन नामक युवक ने, कुछ दिन पहले उसके बैंक खाते में हजारों रुपए भेजे थे. इसके बाद पुलिस टीम ने इस शख्स के बारे में जानकारी जुटाई और उसे हिरासत में ले लिया. प्राथमिक पूछताछ में, उसने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी के इशारे पर, उसने यह रकम परमजीत के बैंक खाते में भेजी थी.

ये भी पढ़ेंःरेलवे के दो कर्मचारियों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की पूछताछ


आरोपी मोहसिन ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार कई बार पाकिस्तान में रिश्तेदारों से मिलने गए हैं. इस दौरान वह वीजा लगवाने के लिए, जब पाकिस्तान दूतावास में गया, तो वहीं पर उसकी पहचान एक कर्मचारी से हुई. उसने अपना मोबाइल नंबर मोहसिन को दिया और बताया कि दूतावास से संबंधित काम में उसकी मदद करेगा. वीजा लगवाने में, वह उसकी मदद करता था. कुछ दिन पहले उसने मोहसिन को एक बैंक खाता दिया और उसमें रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा. मोहसिन ने यह रकम ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भिजवाई थी. फिलहाल पुलिस उससे पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.