ETV Bharat / crime

डाबड़ी पुलिस: इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगी का आरोपी अरेस्ट

author img

By

Published : May 24, 2021, 12:01 PM IST

ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो वेस्ट पटेल नगर इलाके का रहने वाला है.

delhi police arrested an accused in black marketing case in dabri
आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: लॉकडाउन में लोन दिलाने का धंधा मंदा हो गया तो दो युवकों ने मिलकर रेमेडेसीवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर चीटिंग करनी शुरू कर दी. डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है.

इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर कालाबाजारी

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सागर चौरसिया के रूप में हुई है, यह वेस्ट पटेल नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस टीम ने इसके पास से वह मोबाइल बरामद कर लिया है, जो चीटिंग की वारदात में इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन में मोबाइल लूट, STF ने 2 को किया गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी भी पकड़ा गया

पुलिस के अनुसार महावीर एन्क्लेव में रहने वाले एक शख्स ने रिलेटिव के लिए इंजेक्शन की खरीद के लिए सोशल मीडिया पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया था. पहले 18,000 उसके बाद फिर 18,000 ट्रांसफर किया गया, लेकिन इंजेक्शन मिलने की तो बात दूर, आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

ये भी पढ़ें:-फायर एक्सटिंग्यूशर को ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर बेचा, पुलिस ने दो को पकड़ा

इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना डाबड़ी थाना की पुलिस को दी. एसीपी अनिल दुरेजा की देखरेख में एसएचओ एसएस संधू, सब इंस्पेक्टर विकास, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और संदीप की टीम ने छानबीन करके इस मामले का पता लगाया. जिसमें पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई, जिसकी पहचान संदीप चौरसिया के रूप में की गई, वहीं इसके साथी की तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन में लोन दिलाने का धंधा मंदा हो गया तो दो युवकों ने मिलकर रेमेडेसीवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर चीटिंग करनी शुरू कर दी. डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है.

इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर कालाबाजारी

डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सागर चौरसिया के रूप में हुई है, यह वेस्ट पटेल नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस टीम ने इसके पास से वह मोबाइल बरामद कर लिया है, जो चीटिंग की वारदात में इस्तेमाल किया गया था.

ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन में मोबाइल लूट, STF ने 2 को किया गिरफ्तार, नाबालिग आरोपी भी पकड़ा गया

पुलिस के अनुसार महावीर एन्क्लेव में रहने वाले एक शख्स ने रिलेटिव के लिए इंजेक्शन की खरीद के लिए सोशल मीडिया पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया था. पहले 18,000 उसके बाद फिर 18,000 ट्रांसफर किया गया, लेकिन इंजेक्शन मिलने की तो बात दूर, आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया.

ये भी पढ़ें:-फायर एक्सटिंग्यूशर को ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर बेचा, पुलिस ने दो को पकड़ा

इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना डाबड़ी थाना की पुलिस को दी. एसीपी अनिल दुरेजा की देखरेख में एसएचओ एसएस संधू, सब इंस्पेक्टर विकास, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और संदीप की टीम ने छानबीन करके इस मामले का पता लगाया. जिसमें पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई, जिसकी पहचान संदीप चौरसिया के रूप में की गई, वहीं इसके साथी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.