नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से 16 कार्टन, जिसमें 794 क्वार्टर और एक कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेश और सतीश के रुप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों के रहने वाले है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसीपी रणबीर सिंह ने एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई लालाराम, हेडकॉन्स्टेबल रामकरण, कॉन्स्टेबल शैकुल, और निरंजन को शामिल किया गया.
ये भी पढे़ं:-20 कार्टन शराब और एसयूवी कार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
गश्त के दौरान कर्मचारी डेरा रोड पर पहुंचे और एक कार स्टॉप पर संदेह होने पर स्टाफ ने जांच की. पुलिस पार्टी को कार चालक और उसके सहयोगी ने देखकर मौके से भागने की कोशिश की. लेकिन संदेह होने पर सतर्क कर्मचारियों ने उन्हें नियंत्रित किया. जिसके बाद जांच करने पर कार से अवैध शराब मिली.
ये भी पढ़ें:-शराब तस्करी में डीयू छात्र गिरफ्तार, आरोपी की मां भी घोषित अपराधी
कार से कुल 794 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने उक्त शराब फरीदाबाद में एक व्यक्ति से खरीदी थी और इसे उच्च दरों पर बिक्री के लिए दिल्ली लाए थे. मामले की आगे की जांच जारी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.