नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाने की पुलिस(Govindpuri Police Station) टीम ने वाहन चोरी के आरोप(vehicle theft case) में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 6 मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा(DCP South East RP Meena) ने बताया कि संजय हप्पा और बंटी उर्फ करण को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल और 2 स्कूटर और मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
आरोपियों की किया गिरफ्तार
इनकी गिरफ्तारी गोविंदपुरी एसएचओ प्रेमचंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है. जब पुलिस टीम ने आरोपियों से मोटरसाइकिल के कागजात मांगे, तो वह दिखाने में असमर्थ रहे. जिसके बाद जब उसकी जांच की गई, तो वह चोरी की पाई गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को पकड़ा गया, जांच के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ें:-गोविंदपुरी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
आरोपी संजय हप्पा पर पहले से 8 मामले दर्ज पाए गए हैं. वही बंटी उर्फ करण पर तीन मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.