नई दिल्लीः मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. नंद नगरी थाने में दर्ज दहेज-उत्पीड़न के एक मामले में ट्रायल फेस ना करने पर कोर्ट ने उसे अपराधी घोषित किया था. पुलिस ने सूत्रों से मिली गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है जो हर्ष विहार का रहने वाला है.
डीसीपी नई दिल्ली ईश सिंघल ने बताया कि मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे घोषित अपराधी को पकड़ा. मंदिर मार्ग थाने की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः-शकरपुर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद
ट्रायल फेस ना करने पर घोषित हुए थे अपराधी
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी को नंद नगरी पुलिस थाने में दर्ज दहेज-उत्पीड़न के एक मामले में ट्रायल फेस ना करने के कारण कड़कड़डूमा कोर्ट के द्वारा अपराधी घोषित किया गया था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.