नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने सुबह एक युवक के शव को चिराग दिल्ली के एक पार्क से बरामद किया है. मृतक का शव पेड़ से लटका हुआ था.
पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली: थप्पड़ का बदला लेने के लिए कर दी दोस्त की हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार
मृतक की पहचान दीपैश थापा के रूप में की गई, जो चिराग दिल्ली में रहता था और नेपाल का स्थायी निवासी था. वह चिराग दिल्ली में मोमोज बेचता था. उसे आखिरी बार मंगलवार शाम लगभग 7 बजे उसके कमरे में देखा गया था. वह कथित तौर पर एक ड्रग एडिक्ट था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:-छावला: नजफगढ़ ड्रेन के पास से कार में मिली लाश और पिस्टल