नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-14ए स्थित गंदे नाले में एक संदिग्ध बैग बरामद होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर सेक्टर-20 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैग खोल कर, देखा तो लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. बैग के अंदर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया, जो 1 से 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा थी.
शव के गले में रस्सी बंधी हुई थी. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि गला घोट कर हत्या की गई और फिर बैग में शव को रखकर नाले में फेंक दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की जांच जारी है.
मृतक की आयु लगभग 25 वर्ष की है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शव मिलने की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसके साथ है एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है, जो मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि बैग दिल्ली की तरफ से नाले में बह कर आया है. ऐसे में दिल्ली के आसपास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःनोएडा में 'अग्निशमन सेवा सप्ताह' की शुरुआत, CP ने दिखाई हरी झंडी