नई दिल्लीः बुराड़ी थाना की पुलिस टीम ने चीटिंग के एक मामले का खुलासा करते हुए एक चीटर को गिरफ्तार किया है. जो बुजुर्ग महिलाओं को ही टारगेट करता था. डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार उत्तराखंड एन्क्लेव की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने पुलिस में शिकायत की थी.
उसने बताया की जब वह एकता बिहार एन्क्लेव में किसी काम से आई थी और जाने के लिए रिक्शा का इंतजार कर रही थी. उसी दौरान दो लड़के उनके पास पहुंचे और कहा की उनके बैग में एक लाख रुपये हैं. बुजुर्ग महिला उनके झांसे में आ गई. अपना कान की बाली, 2 लॉकेट देकर वह बैग लड़कों से ले लिया.
ज्वैलरी लेते ही दोनों युवक वहां से निकल गए. जब बुजुर्ग महिला ने बैग खोला तो उसमें कागज के बंडल मिले. महिला की शिकायत पर एसएचओ सुरेश कुमार ने मामला दर्ज करते हुए एएसआई रूप सिंह और कॉन्स्टेबल चरण सिंह की टीम को लगाया.
50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच
लगभग 50 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आखिरकार पुलिस को एक चीटर के बारे में जानकारी मिल गई. पुलिस ने साहिबाबाद का रहने वाले पंकज कुमार को उस समय पकड़ा जब वह बैंक ऑफ बड़ौदा के पास दूसरे टारगेट को तलाश रहा था.
यह भी पढ़ेंः-साउथ दिल्ली में 530 ग्राम हशीश के साथ एक नाइजीरियन गिरफ्तार, जांच जारी
उससे पूछताछ में पता चला कि उसका सहयोगी भी उसके साथ वारदात में शामिल है. जांच में पता चला की पंकज के ऊपर पहले से ओखला इंडस्ट्रियल थाना इलाके में 2 मामले चल रहे हैं. बाकी इसके साथी की तलाश की जा रही है.