नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने एक सेंधमार सहित उससे चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से ज्वेलरी और कैश के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है। इन दोनों की पहचान सारांश और विजय गुप्ता के रूप में हुई.
बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर घूमते हुए पकड़ा
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तम नगर थाना एसएचओ रामकिशोर की देख-रेख में हेडकॉन्स्टेबल गोपाल और कॉन्स्टेबल भरत लाल अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध युवक को देख कर उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. जिसके बाद चेकिंग के दौरान वह स्कूटी के कागजात नहीं दिखा सके. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-वाहन चोरी की सैकड़ों वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश गिरफ्तार
सेंधमार की निशानदेही पर किया रिसीवर को गिरफ्तार
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि उसने 3 दिन पहले ही एक घर में सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया था.इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उससे चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवर को भी धर दबोचा और उसके पास से सोने की अंगूठी, नोज पिन और ₹4000 बरामद किए.