नई दिल्ली: भारत नगर थाना पुलिस ने सुरेश नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह भारत नगर थाना इलाके में फायरिंग की घटना में शामिल था. इसके पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद भी किए हैं. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
वजीरपुर जेजे कॉलोनी का है रहने वाला
आरोपी ने बीते दिनों भारत नगर थाना इलाके में हवाई फायरिंग की एक वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि के ब्लॉक जेजे कॉलोनी में गंदे नाले के पास हवाई फायरिंग हुई है. जांच करने पर पुलिस टीम ने सुरेश नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह वज़ीरपुर जेजे कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःमेरठ के किसान महापंचायत में शामिल होंगे केजरीवाल: संजय सिंह