नई दिल्ली: आनंद विहार इलाके स्थित इलेक्ट्रिकल शॉप के मालिक की हत्या की गुत्थी को आनंद विहार थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने शॉप मालिक दीपक की हत्या के आरोप में दोस्त रजनीश कुमार जैन और शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है. वे नोएडा के रहने वाले हैं.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 22 फरवरी की रात दीपक का शव आनंद विहार इलाके के एमटीएनएल ऑफिस के पास बरामद हुआ था. मामले की जांच शुरू की गई, तो पता चला कि रजनीश ने दीपक से एक लाख रूपया कर्ज लिया था, लेकिन वह कर्ज चुका नहीं पा रहा था. दीपक उस पर कर्ज वापस करने का लगातार दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर रजनीश ने दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी और साथी शमशेर सिंह के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है.
ये भी पढ़ेंःमंत्री इमरान हुसैन ने स्कूल की जमीन को भूमाफिया से कराया मुक्त