नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने एक बटनदार चाकू बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान उस्मान उर्फ साहिल के रुप में की गई है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि उसके दो सहयोगी अभी भी फरार है .
डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पीएस अंबेडकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि लगभग 9:30 बजे जब वह एकता पार्क सी-ब्लॉक दक्षिणपुरी पहुंचे. तो पास खड़े तीन लड़कों ने उन्हें फोन किया और एकता पार्क के पास एक अंधेरे कोने की ओर उसे ले गए. उसके बाद उन तीन लड़कों में से दो लड़कों ने शिकायतकर्ता के दोनों हाथों को पकड़ लिया और तीसरे लड़के ने शिकायतकर्ता से जबरदस्ती 12500/ - रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया. अपराध करने के बाद तीनों आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:-अंबेडकर नगर : पुलिस ने चोरी की 4 स्कूटी के साथ तमिलनाडु के 3 नाबालिग पकड़े
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई संदीप मान, हेडकॉन्स्टेबल रमजान कॉन्स्टेबल सतेंद्र संतवीर, अरविंद, को शामिल किया गया. जांच के दौरान घटना के दृश्य का दौरा किया गया था और घटना के दृश्य और आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए थे.
ये भी पढे़:-अंबेडकर नगर: चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, जांच जारी
गुप्त सूचनाओं को विकसित किया गया था और आरोपी व्यक्तियों का विवरण उन्हें दिया गया था. पुलिस टीम के एक व्यक्ति जिसकी पहचान उस्मान के रुप में हुई उसे पकड़ लिया. उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। और अन्य आरोपी व्यक्तियों की तलाश की प्रक्रिया चल रही है.