नई दिल्लीः दक्षिण पूर्व जिले के लाजपत नगर थाना पुलिस ने झपटमारी के बाद लूट के मोबाइल को वापस करने के एवज में रुपये मांग रहे अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है. आरोपी के पास से लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान मुकद्दस शगाशी के रूप में की गई है.
आरोपी तीन साल पहले शरणार्थी के तौर पर दिल्ली आया था. पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 18 जनवरी को विनोबापुरी मेट्रो स्टेशन के पास गश्त कर रही पुलिस टीम को कुछ लोग दो युवकों के पीछे चोर-चोर कहते हुए भागते दिखाई दिए. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः-बदरपरः मोबाइल लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चार मामले सुलझे
इस दौरान शिकायत कर्ता मोहम्मद अबू तालिब ने बताया कि 18 जनवरी की सुबह नौकरी पर जाते समय करीब पांच बचे पकड़े गए युवक ने उससे फोन लूट लिया था. इस दौरान उसने दूसरे नंबर से अपने फोन पर कॉल की तो आरोपी ने फोन वापस लौटाने के नाम पर पांच हजार रुपयों की मांग की.
फोन लौटाने के लिए उन्हे विनोबापुरी मेट्रो के पास बुलाया. इसी के चलते वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और आरोपी से छीनाझपटी होने लगी. इसी दौरान आरोपी भागने लगा और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपियों पर इससे पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है.