नई दिल्ली: आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार है. इसके पास से पुलिस ने एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और स्पीकर भी बरामद किया है. यह आरोपी बिहार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे यात्रियों से लूट की वारदात को अंजाम देता था.
दूसरे की तलाश जारी
आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विमल कुमार बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं. वह आनंद विहार के लिए बस का इंतजार कर रहा थे. तभी दो लड़के आए और कहने लगे कि वह भी बिहार से हैं. वह बिहार जाने के लिए आनंद विहार से बस की व्यवस्था कर देंगे. इस तरीके की बातों में उलझा कर शिकायतकर्ता को एमसीडी झील कॉलोनी की तरफ ले गए. वहां जाकर शिकायतकर्ता के गले को दबाकर मारने की धमकी देखकर उसका मोबाइल फोन, 2000 रुपये नगद और उसका पैन कार्ड लेकर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए.
ये भी पढेंःओखला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
उनके भागने पर शिकायतकर्ता ने शोर मचाया, तभी आसपास के लोगों ने दोनों में से एक लुटेरे को धर दबोचा. आदर्श नगर थाना को मामले की जानकारी देकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है. वह पहले भी चोरी और लूटपाट के दो मामलों में शामिल रह चुका है. फिलहाल, पुलिस जल्द दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.