नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी जिले के जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने डेढ़ सौ से अधिक लोगों को ठग चुका है. आरोपी के गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपी की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःइलाज के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं, ड्राईविंग लाईसेंस दिखाने पर मिले इलाज-हाईकोर्ट
साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि जामिया नगर थाने की पुलिस टीम को ऑक्सीजन देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने की शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जामिया नगर के SHO सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की. टीम में एसआई योगेश तंवर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस टीम ने मोहित नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि वह ऑक्सीजन देने के नाम पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों के साथ चीटिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है.
आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने 3 मामले सुलझाए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो डीडीए फ्लैट मदनगीर का रहने वाला बताया गया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.