नई दिल्लीः रोहिणी के सेक्टर-16 में कई राउंड गोलियां चलने से इलाका गूंज उठा. सीएनजी पंप पर गैस भरवाने के मामूली बहस के बाद कार सवार युवकों ने दो छात्रों को गोली मार दी. जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
सीएनजी भरवाने को लेकर हुआ विवाद
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खजूरी गांव के रहने वाले अनुज और यश रोहिणी सेक्टर-16 में पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करते थे. शुक्रवार को पॉलीटेक्निक के सामने सीएनजी पंप पर दूसरे कार सवार युवक से गैस भरवाने को लेकर कुछ विवाद हुआ. दूसरी गाड़ी में सवार युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अनुज और यश को गोली मार दी. इसमें अनुज की मौत हो गई है, जबकि यश जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. वहीं, वारदात के बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए. पुलिस सीएनजी पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह