नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने जुआ खेलने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से प्लेइंग कार्ड और रुपये बरामद किए गए हैं. चारों की पहचान दिलीप कुमार, उदय, अभिषेक और अरविंद कुमार के रूप में हुई है.
रघुवीर एनक्लेव से किया गिरफ्तार
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल सुनील और प्रीतम रघुवीर एनक्लेव इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उन्होंने सड़क किनारे बैठकर चार लोगों को जुआ खेलते हुए देखा. चारों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा.
ये भी पढ़ेः बाबा हरिदास नगर: 50 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
गैंबलिंग एक्ट का मामला दर्ज
उनकी तलाशी ली गई, तो पास से प्लेइंग कार्ड और कैश बरामद हुआ. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने में गैंबलिंग एक्ट का मामला दर्ज करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.