नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन चेकिंग के दौरान शारजहां से आए 3 यात्रियों को पकड़ा गया है. ये अवैध रूप से यमन में घुसे थे. भारतीयों के यमन जाने पर रोक लगाने के बावजूद भी इन तीनों ने चोरी-छिपे वहां प्रवेश किया था.
दो लोग 2019 और एक 2017 में जेद्दा और रियाद गए
तीनों को पकड़कर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, तीनों यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, इन तीनों में से दो लोग 2019 और 2017 में दिल्ली से जेद्दा और रियाद के लिए गए थे. वहां से यह पिछले साल चोरी-छिपे यमन में घुस गए थे.
ये भी पढ़ेंः आईजीआई एयरपोर्टः दिल्ली कस्टम ने जब्त किया साढ़े 36 लाख रुपये से ज्यादा का सोना
पहले भी यमन जाने वाले 4 को पकड़ा गया
पुलिस का कहना है कि इनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार वे लोग यमन में क्यों गए थे. बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट पर यमन जाने वाले चार यात्रियों को पकड़ा गया था. ये जेद्दा दुबई और शारजहां के रास्ते यमन में घुसे थे.