नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आई है, तो वहीं चालानों की संख्या भी पहले की अपेक्षा कम हो गयी है. दिल्ली पुलिस(delhi police) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिन भर में 1538 चालान(challan) किए गए हैं. जिनमें से मास्क(mask) न पहनने को लेकर 1279 चालान किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 259 चालान सोशल डिस्टेंस(social distancing) को लेकर भी किए गए हैं. क्योंकि कोविड(covid-19) से बचने के लिए जहां एक तरफ मास्क पहनना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करना उतना ही जरूरी है.
पब्लिक गैदरिंग(public gathering) और यहां-वहां थूकने के मामले में एक भी चालान नही हुआ. वहीं पुलिस के अनुसार लॉकडाउन(lockdown) के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 8 जून तक मास्क ना पहनने को लेकर 1 लाख 5 हजार 719 चालान किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-बुधवार को पुलिस ने किए 3058 चालान, मास्क नहीं पहनने पर 2492 हुए
सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर 18293 चालान हो चुका है. साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1529 चालान पुलिस टीम कर चुकी है. यहां वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं, जबकि टोटल चालानों की संख्या 1 लाख 25 हजार 734 तक पहुंच गई है.