नई दिल्लीः राजौरी गार्डन इलाके में एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 3 महिलाएं हैं. मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई थी.
हत्या मामले में 11 गिरफ्तार 8 मार्च को हुई थी वारदात8 मार्च को राजौरी गार्डन इलाके में पड़ोसियों से झगड़े के बीच एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान मुकेश के रूप में हुई थी. इस मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. कई आरोपी वारदात के बाद से फरार थे, जिसे राजौरी गार्डन पुलिस ने पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस हत्या मामले में 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहले आपस में झगड़ा हुआ और उसके बाद यह झगड़ा बढ़ता हुआ, दो पक्षों के बीच हो गया. दोनों ही तरफ से परिवार के लोग लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस दौरान रूपेश को सिर में गंभीर चोट आई थी. उसे बाद में हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई गईं थीं. लगातार मेहनत के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.