ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से मधुरिमा ने बताया कि हम हिंदू कॉलेज में होने वाली वर्जिन ट्री पूजा का विरोध कर रहे थे. वर्जिन ट्री की पूजा कहीं ना कहीं एक तरह से पिछड़ी सोच को दर्शाती है. पूजा का तरीका बिल्कुल महिला विरोधी है. प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव की निगरानी में पूजा हो रही थी. वहीं इस दौरान एबीवीपी के लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की . पुलिस और कॉलेज प्रशासन एबीवीपी के मिला हुआ है.
'एबीवीपी के लोगों ने की मारपीट'
बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए स्नेहआशीष ने कहा कि हम पितृसत्ता ब्राह्मणवाद का विरोध करने के लिए यहां पहुंचे थे. एबीवीपी के लोगों ने हमारे साथ मारपीट की . हम एबीवीपी की तरह कैंपस में गुंडागर्दी नहीं कर सकते.
'वामपंथी संगठन कैंपस में फैला रहे अराजकता'
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि वामपंथी छात्र संगठनों ने हिंदू कॉलेज स्टूडेंट यूनियन और्व हिंदू कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट की. शक्ति सिंह ने कहा कि वामपंथी संगठन कैंपस में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं.