नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा 2 पीएसी कैंप 38 वाहिनी दल के पास दो पक्षो में झगड़ा हो रहा था. जो लड़ते लड़ते पीएसी कैंप में आ गये. जिसके बाद पीएसी जवान लांस नायक मनोज कुमार तिवारी (आर/38 बीएन पीएसी दल डेल्टा 2 गौतमबुद्ध नगर) के सिर में एक अभियुक्त अनिल भाटी ने डंडा मार दिया. जिससे उनके सिर में चोट आई है. अभियुक्त अनिल को पीएसी जवानों द्वारा पकड़ लिया गया है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेजा गया.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू पर पीएसी कैम्प 38 वाहिनी का दल कैंप कर रहा है. पीएसी के कैंप के बाहर चार लड़के आपस में झगड़ रहे थे. झगड़ा देखते-देखते मारपीट में बदल गया और चारों लड़के लड़ते लड़ते पीएसी कैंप के करीब आ गए. जिस पर पीएसी जवान लांस नायक मनोज तिवारी ने उन्हें रोकना चाहा, तो झगड़ रहे लोगों ने उनके सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया.
तीन आरोपी फरार
मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने डंडा मारने वाले आरोपी अनिल भाटी को पकड़ लिया. वहीं तीनों आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं. आरोपियों की पहचान सुशील, दिनेश, हरेन्द्र के रुप में हुई है. झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली सूरजपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
एडिशनल डीसीपी का कहना
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है, अनिल भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 323/452/332/453/504/506 में मुकदमा दर्ज किया गया है.