ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पीएसी के जवानों पर युवकों ने किया हमला, एक गिरफ्तार - गौतमबुद्ध नगर

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर डेल्टा दो में रविवार रात चार युवक आपस में झगड़ा कर रहे थे. जिस पर पीएसी जवानों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीएसी के जवानों पर हमला बोल दिया. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Youth attacked PAC soldiers in Greater Noida Lansnayak injured
पीएसी के जवानों पर किया हमला, लांसनायक का सिर फोड़ा
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा 2 पीएसी कैंप 38 वाहिनी दल के पास दो पक्षो में झगड़ा हो रहा था. जो लड़ते लड़ते पीएसी कैंप में आ गये. जिसके बाद पीएसी जवान लांस नायक मनोज कुमार तिवारी (आर/38 बीएन पीएसी दल डेल्टा 2 गौतमबुद्ध नगर) के सिर में एक अभियुक्त अनिल भाटी ने डंडा मार दिया. जिससे उनके सिर में चोट आई है. अभियुक्त अनिल को पीएसी जवानों द्वारा पकड़ लिया गया है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेजा गया.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू पर पीएसी कैम्प 38 वाहिनी का दल कैंप कर रहा है. पीएसी के कैंप के बाहर चार लड़के आपस में झगड़ रहे थे. झगड़ा देखते-देखते मारपीट में बदल गया और चारों लड़के लड़ते लड़ते पीएसी कैंप के करीब आ गए. जिस पर पीएसी जवान लांस नायक मनोज तिवारी ने उन्हें रोकना चाहा, तो झगड़ रहे लोगों ने उनके सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया.

पीएसी के जवानों पर किया हमला, लांसनायक का सिर फोड़ा

तीन आरोपी फरार

मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने डंडा मारने वाले आरोपी अनिल भाटी को पकड़ लिया. वहीं तीनों आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं. आरोपियों की पहचान सुशील, दिनेश, हरेन्द्र के रुप में हुई है. झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली सूरजपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

एडिशनल डीसीपी का कहना

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है, अनिल भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 323/452/332/453/504/506 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा 2 पीएसी कैंप 38 वाहिनी दल के पास दो पक्षो में झगड़ा हो रहा था. जो लड़ते लड़ते पीएसी कैंप में आ गये. जिसके बाद पीएसी जवान लांस नायक मनोज कुमार तिवारी (आर/38 बीएन पीएसी दल डेल्टा 2 गौतमबुद्ध नगर) के सिर में एक अभियुक्त अनिल भाटी ने डंडा मार दिया. जिससे उनके सिर में चोट आई है. अभियुक्त अनिल को पीएसी जवानों द्वारा पकड़ लिया गया है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेजा गया.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा टू पर पीएसी कैम्प 38 वाहिनी का दल कैंप कर रहा है. पीएसी के कैंप के बाहर चार लड़के आपस में झगड़ रहे थे. झगड़ा देखते-देखते मारपीट में बदल गया और चारों लड़के लड़ते लड़ते पीएसी कैंप के करीब आ गए. जिस पर पीएसी जवान लांस नायक मनोज तिवारी ने उन्हें रोकना चाहा, तो झगड़ रहे लोगों ने उनके सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया.

पीएसी के जवानों पर किया हमला, लांसनायक का सिर फोड़ा

तीन आरोपी फरार

मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने डंडा मारने वाले आरोपी अनिल भाटी को पकड़ लिया. वहीं तीनों आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं. आरोपियों की पहचान सुशील, दिनेश, हरेन्द्र के रुप में हुई है. झगड़े की सूचना मिलते ही कोतवाली सूरजपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

एडिशनल डीसीपी का कहना

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है, अनिल भाटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 323/452/332/453/504/506 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.