ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलसा, ग्रामीणों ने लगाया जाम - ग्रेटर नोएडा में ग्रामीणों ने लगाया जाम

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली के मिलन विहार कॉलोनी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. एक युवक अपनी ड्यूटी कर वापस अपने घर मिलन विहार लौट रहा था, तभी अचानक से 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर युवक के ऊपर आ गिरा. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया.

Young man scorched due to high tension wire in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली के मिलन विहार कॉलोनी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. एक युवक ड्यूटी कर अपने घर मिलन विहार लौट रहा था, तभी अचानक से 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर युवक के ऊपर आ गिरा.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरीके से युवक सनी को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर दादरी सूरजपुर रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली के जर्जर तारों को ठीक नहीं किया गया. इसके बाद से हादसे बढ़ते जा रहे हैं.


पुलिस के निवेदन पर खुला जाम

वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गए. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में दोबारा से इस तरह की घटनाएं न हों और बढ़ते हादसों को रोका जा सके. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, तब जा कर ग्रामीण शांत हुए.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली के मिलन विहार कॉलोनी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. एक युवक ड्यूटी कर अपने घर मिलन विहार लौट रहा था, तभी अचानक से 11000 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर युवक के ऊपर आ गिरा.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलसा

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरीके से युवक सनी को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर दादरी सूरजपुर रोड को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी बिजली के जर्जर तारों को ठीक नहीं किया गया. इसके बाद से हादसे बढ़ते जा रहे हैं.


पुलिस के निवेदन पर खुला जाम

वहीं पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गए. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में दोबारा से इस तरह की घटनाएं न हों और बढ़ते हादसों को रोका जा सके. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, तब जा कर ग्रामीण शांत हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.