नाेएडा/नई दिल्ली: दिल्ली-नोएडा सीमा कालिंदीकुंज यमुना (Delhi-Noida Border Kalindikunj) में युवक-युवती के छलांग लगाने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं युवक की तलाश (Noida youth missing) जारी है. मौके पर पुलिस मौजूद है. दाेनाें युवक युवती क्याें कूदे हैं, इसका पता नहीं चल सका है. आसपास के लाेगाें की भीड़ जमा हाे गयी थी.
(अपडेट जारी है)
इसे भी पढ़ेंः बुराड़ी में फिरौती के लिए पार्टी में दोस्त काे बुलाया फिर कर दी हत्या