नई दिल्ली/नोएडा: हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए 8 लाख क्यूसेक पानी का असर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि पानी पूरी तरह से लोगों के खेतों में भर चुका है.
जिसके कारण सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन ने कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं. जिसके कारण लोगों में बाढ़ को लेकर दहशत का माहौल है.
ग्रेटर नोएडा के कोंडली बांगर गांव के ब्रह्म सिंह ने बताया कि प्रशासन का कोई व्यक्ति अभी तक गांव नहीं पहुंचा और ना ही कोई मदद की जा रही है. 100 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं जिले के एडीएम एमएन उपाध्याय ने बताया कि लगातार गांव का निरीक्षण किया जा रहा है. खतरा तभी बढ़ेगा जब बांध टूटेगा. हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. रेस्क्यू, स्वास्थ्य व्यवस्था, एनडीआरएफ टीम पूरी तरह तैयार है.