ETV Bharat / city

नोएडा: कोरोना अस्पताल का वीडियो वायरल, खाने में निकला कीड़ा - कोविड-19 अस्पताल

नोएडा के एक कोरोना अस्पताल का खाने में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सेक्टर 39 में बने नोएडा कोविड अस्पताल का बताया जा रहा है. मरीजों का कहना है कि भर्ती मरीजों के लिए पौष्टिक खाने के नाम पर खराब क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.

worm in food at corona hospital noida video viral
नोएडा कोरोना अस्पताल के खाने में निकला कीड़ा
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के शो विंडो नोएडा शहर में कोरोना मरीजों को बेहतर खाना और सुविधाएं देने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं. ऐसा दूसरी बार हुआ, जब खाने में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सेक्टर 39 में बने नोएडा कोविड अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

नोएडा कोरोना अस्पताल का वीडियो वायरल


खाने में निकला कीड़ा

जिले के कोविड-19 अस्पताल से लगातार अनियमितता बरतने के वीडियो और हंगामा करने के मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें लिखा गया है कि सेक्टर-39 कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.

मरीजों का कहना है कि भर्ती मरीजों के लिए पौष्टिक खाने के नाम पर खराब क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है. अस्पताल में वितरित किए गए खाने में कीड़ा निकला, तो सोमवार सुबह नाश्ते में भी एक कीड़ा रेंगता हुआ नजर आया. इसके कारण मरीजों ने खाना नहीं खाया और उन्हें भूखा भी रहना पड़ा. बताया कि कई बार खाना वितरण करने वालों को मामले से अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुधार नहीं है. वहीं, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जांच के दिए आदेश

CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि खाने में कीड़ा निकलना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीएमओ ने ठेकेदार को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी के साथ जांच के निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिये गये हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. खाने की गुणवत्ता के साथ ही सफाई कर्मियों को भी अस्पताल की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी के शो विंडो नोएडा शहर में कोरोना मरीजों को बेहतर खाना और सुविधाएं देने के लिए सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं. ऐसा दूसरी बार हुआ, जब खाने में कीड़े निकलने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सेक्टर 39 में बने नोएडा कोविड अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

नोएडा कोरोना अस्पताल का वीडियो वायरल


खाने में निकला कीड़ा

जिले के कोविड-19 अस्पताल से लगातार अनियमितता बरतने के वीडियो और हंगामा करने के मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें लिखा गया है कि सेक्टर-39 कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है.

मरीजों का कहना है कि भर्ती मरीजों के लिए पौष्टिक खाने के नाम पर खराब क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है. अस्पताल में वितरित किए गए खाने में कीड़ा निकला, तो सोमवार सुबह नाश्ते में भी एक कीड़ा रेंगता हुआ नजर आया. इसके कारण मरीजों ने खाना नहीं खाया और उन्हें भूखा भी रहना पड़ा. बताया कि कई बार खाना वितरण करने वालों को मामले से अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन कोई सुधार नहीं है. वहीं, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

जांच के दिए आदेश

CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि खाने में कीड़ा निकलना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीएमओ ने ठेकेदार को कार्य प्रणाली में सुधार लाने की चेतावनी के साथ जांच के निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिये गये हैं. जांच में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. खाने की गुणवत्ता के साथ ही सफाई कर्मियों को भी अस्पताल की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.