नई दिल्ली/नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण कार्यों पर लगी रोक की अवधि बढ़ा दी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा में लेबर चौक का हाल जाना. जिसमें मजदूरों ने कहा कि ऐसा पिछले 15 सालों में नहीं हुआ जैसे अब हो रहा है.
5 हजार से ज्यादा मजदूरों के पास काम नहीं
मजदूर रविन्द्र ने बताया कि 15 साल से नोएडा में हैं लेकिन ऐसी स्थिति कभी नहीं आई. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों पर लगी रोक की वजह से 5 हजार से ज्यादा मजदूरों के पास काम नहीं है, जिसकी वजह से परिवार के पालन पोषण भी दिक्कत हो रही है.
पत्थर कटाई से फैलता प्रदूषण
मजदूर सलीम ने बताया कि वो पत्थर कटाई का काम करते हैं, लेकिन पिछले 20 दिनों से उनके पास कोई काम नहीं है. जहां भी काम के लिए जाओ वहां कहते हैं पत्थर कटाई से प्रदूषण फैलता है.
मजदूरों की अपील हटाई जाए रोक
मजदूरों ने कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कोई काम नहीं मिलता. अलग अलग राज्यों से मजदूर दिल्ली में काम करने के लिए आए हैं. लेकिन काम ना होने की वजह से उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है. मजदूरों ने अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई जाए ताकि मजदूर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके.
15 अक्टूबर को दिल्ली में लागू हुआ ग्रेप
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण कार्यों पर रोक लगाई थी, जिसकी मियाद अब बढ़ा दी गई है. प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. आपको बता दें की दिल्ली-एनसीआर में 15 अक्टूबर से ग्रेप सिस्टम लागू किया था. ऐसे में संबधित विभाग नियमों की अनदेखी करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई की जाएगी.