नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नोएडा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटर अंशिका को 1 दिन का एसीपी नियुक्त किया है. 1 दिन की एसीपी बनी अंशिका सतेंद्र ने मॉल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. पिस्टल शूटर अंशिका ने कहा कि वह भविष्य में आईपीएस बनना चाहती है और उसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है.
एक दिन ACP बनी अंशिका
अंतरराष्ट्रीय पिस्टल शूटर गोल्ड मेडलिस्ट अंशिका ने बताया कि उन्हें 1 दिन का ACP बनकर बहुत खुशी हो रही है. ACP अंशिका ने बताया की ऐसा मौका हर किसी को नहीं मिलता है. अंशिका ने बताया कि वह आज नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की चेकिंग करेंगी और साथ ही मॉल में भी चेकिंग करेंगी और वहां पर महिलाओं से बात करेंगी और 1 दिन के ACP बनने के दौरान महिला की जो मदद हो सकेगी वो करेंगी.
IPS बनाने की तैयारी कर रही अंशिका
1 दिन की ACP बनी अंशिका सत्येंद्र ने कहा कि वह भविष्य में आईपीएस बनना चाहती हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है. पिस्टल शूटर अंशिका ने कहा कि वह आईपीएस बनकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाएंगे और देश की सेवा करेंगे.
बता दे कि नोएडा के एसीपी फर्स्ट अरुण कुमार सिंह ने अपना चार्ज एक दिन के लिए पिस्टल शूटर अंशिका को दिया है.