ETV Bharat / city

घर में अकेली महिला की मौत, हत्या की आशंका - घर में अकेली महिला की मौत नोएडा

नोएडा के एक घर में महिला की संदिग्ध हालत में शव मिलने की घटना सामने आई है. लोगों को शक है कि किसी ने उसकी हत्या की है. मामले में पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरु कर दी है. women died in suspicious condition

women died in suspicious condition
घर में अकेली महिला की मौत नोएडा
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 2:29 PM IST

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब घर में अकेली एक 36 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव (women died in suspicious condition) मिला. घटना की जानकारी लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. महिला के सिर और चेहरे पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिसे देखकर प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या उस समय हुई जब पति काम पर गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए हुए थे.

घर में अकेली महिला की मौत

बताया गया कि घटनास्थल पर लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस घटना को किसी परिचित व्यक्ति ने अंजाम दिया है. कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उधर महिला की हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन राजेश यस ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 36 वर्ष है और उसके 3 बच्चे हैं. महिला वह मूल रूप से अयोध्या की रहने वाली थी. उसके सर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं और घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया की घटना की जांच के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने 24 घंटे में किया महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब घर में अकेली एक 36 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव (women died in suspicious condition) मिला. घटना की जानकारी लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी आनन-फानन में पहुंचे. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. महिला के सिर और चेहरे पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिसे देखकर प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या उस समय हुई जब पति काम पर गया हुआ था और बच्चे स्कूल गए हुए थे.

घर में अकेली महिला की मौत

बताया गया कि घटनास्थल पर लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस घटना को किसी परिचित व्यक्ति ने अंजाम दिया है. कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उधर महिला की हत्या के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन राजेश यस ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 36 वर्ष है और उसके 3 बच्चे हैं. महिला वह मूल रूप से अयोध्या की रहने वाली थी. उसके सर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं और घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया की घटना की जांच के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने 24 घंटे में किया महिला की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.